कोरिया

थाने में नामजद लिखित शिकायत, जांच शुरु
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 दिसम्बर। नगर पंचायत खोंगापानी वार्ड क्र. 14 की भाजपा पार्षद मीरा यादव ने सार्वजनिक स्थल पर उनके साथ अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी देने दिए जाने ठेकेदार के खिलाफ नामजद शिकायत झगराखंड पुलिस थाने में की है। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि भाजपा पार्षद मीरा यादव ने हाल ही में कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के संबंध में लिखित शिकायत की है। पार्षद के अनुसार नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र. 14 में सीएमओ, इंजीनियर आवास के सामने सीसी रोड एवं फुटपाथ पुराने नगर पंचायत तक के कार्य हेतु निविदा निकाली गई थी। विपिन कुमार चौहान के नाम से कार्यादेश जारी हुआ था। 2018-2019 में हुए निविदा में अधोसंरचना मद से 14 लाख एवं 14वें वित्त से 4.98 लाख लागत से उक्त कार्य होना था, जिसमें 7.11 प्रतिशत अधिक दर स्वीकृत था।
पार्षद ने कहा कि वर्तमान में कार्य अपूर्ण है जो कार्य हुआ है, वह लगभग एक वर्ष पूर्व में हुआ है। जिसका मूल्यांकन वर्तमान में सभी कटौती काटकर लगभग 14 लाख राशि का चेक काटा गया है। पार्षद ने कलेक्टर से उक्त स्थल की जांच कराने की मांग की, ताकि सत्यता का पता चल सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके। वहीं पिछले दिनों क्षेत्र के दौरे पर आए विधायक गुलाब कमरो को भी पार्षद पी. मनी एवं मीरा यादव ने स्थल पर ले जाकर कार्य का निरीक्षण कराया तो कार्य देखकर वे भी हैरत में पड़ गए थे। मामले में विधायक ने कहा था कि सरकार के पैसों का दुरूपयोग हुआ है तो निश्चित रूप से इसकी जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी।
पार्षद मीरा यादव ने कहा कि वे अपने वार्ड में साफ-सफाई का जायजा लेने निकलीं तो देखा कि जिस सडक़ की शिकायत उनके द्वारा की गई है और जो जांच में है, उसका काम चालू कर दिया गया है। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर कहा कि बगैर पार्षद की जानकारी कार्य क्यों शुरू किया जा रहा है, इस पर वहां उपस्थित संतोष कुमार चौबे और विपिन चौहान ने उनके साथ यह कहते हुए गाली-गलौज की।
पार्षद ने कहा कि बाद में दोनों उनका हाथ पकडक़र सीएमओ आवास की ओर ले जाने लगे तथा वहां उपस्थित लेबर और मिस्त्री के द्वारा भी उनके साथ झूमा-झटकी की गई। इस बीच आरोपी चौबे ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसकी पहुंच विधायक और मंत्री तक है।
अनियमितता पर पर्दा डालने का प्रयास
पार्षद मीरा यादव ने कहा कि वे नगर में विकास कार्यों की विरोधी नहीं हैं, लेकिन जिस कार्य में अनियमितता बरती गई है और कलेक्टर एवं विधायक तक उसकी शिकायत उनके द्वारा की गई है, बगैर उसकी जांच हुए आनन-फानन में ठेकेदार के द्वारा कार्य कर अनियमितता पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।
महिला पार्षद के साथ घटना की निंदा
खोंगापानी वार्ड क्र. 11 के भाजपा पार्षद पी. मनी ने महिला पार्षद के साथ बदसलूकी और दुव्र्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि निकाय में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर लगातार भाजपा पार्षदों के द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कल को उन्हें और उनके साथी पार्षदों को भी झूठे केस में फंसाकर उनके साथ भी इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति की जा सकती है।
पार्षद मनी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि निकाय में भाजपा काबिज है, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य होना तो दूर अब उनके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।