कोरिया

कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत, मतदाता खामोश
14-Dec-2021 6:13 PM
कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत, मतदाता खामोश

संसदीय सचिव ने संभाली कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 14 दिसंबर। ठण्ड के बढऩे के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की गर्मी भी बढऩे लगी है। अब राजनीतिक दल सक्रिय होकर वार्डों  में चुनाव प्रचार जोर-शोर से कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मोर्चा संभाल लिया है, वार्ड प्रभारियों के साथ बैठक कर स्वयं लोगों के घर-घर दस्तक देने निकल चुकी हैं। वही कांग्रेस संगठन अभी भी ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहा है, दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने पार्टी को लीड कर रहे हैं । उन्होंने हर कार्यकर्ता को चार्ज कर मैदान में उतरने के निर्देश दिए है।

आगामी 20 दिसंबर को जिले के दो नगरीय निकाय शिवपुर चरचा व नपा बैकुण्ठपुर में मतदान होने है, जिसके लिए 18 दिसंबर की रात्रि से चुनाव प्रचार थम जायेगा।  इसे देखते हुए नगर पालिका बैकुंठपुर व नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्डो में जमकर चुनाव प्रसार तेज हो रहा है।

इस नगरीय निकाय चुनाव का असर वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पडऩे की संभावनाों को देखकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। वहीं कांग्रेस से हर वार्ड पर नजर स्वयं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव रख रही है। वार्ड-वार्ड स्वयं जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष मेें वोट देने की अपील कर रही है, दूसरी ओर एक बार फिर चुनाव के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया कोरिया आने वाले है तो 17 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आने की भी संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस पूरी ताकत जीत के लिए लगा रही है। प्रतिष्ठा का सवाल नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए बन गया है, वहीं भाजपा हर हाल में दोनों नगरीय निकाय में जीत दर्ज करने को लेकर आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है।

कांग्रेस का सिर्फ गुरूवार को लगेगा मंच

बीते रविवार को भाजपा ने मंच लगाकर आमसभा कर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए, परन्तु कांग्रेस ने आमसभा के लिए मंच लगाने का प्रशासन से समय तो लिया, परन्तु संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के अलावा कांग्रेस संगठन से कोई भी घड़ी चौक नहीं  पहुंचा, जिसके कारण कांग्रेस ने एक मौका खो दिया, अब कांग्रेस के पास आने वाला गुरूवार की बचा है, उसे दिन कांग्रेस आमसभा कर अपनी उपलब्धि बताएगी।

जनता को साधने का दौर जारी

चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जनता को साधने मे प्रत्याशी हर तरह से लगे हुए है। इन दिनों लोगों की हर सुख दु:ख में प्रत्याशी तुरंत पहुंच रहे है, वही समस्याओं को सुलझाने में भी सामने आ रहे है। ऐसा केवल चुनाव तक ही रहेगा या आगे भी यह तो प्रत्याशी की जीत के बाद ही तय किया जा सकता है लेकिन अभी जनता को साधने के लिए घर घर प्रत्याशी पहुंच रहे है।

कुछ तो अभी से अकेले की लोगों के घर जा रहे है, सुबह होने के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हो जा रहा है। महिला प्रत्याशी महिलाओं की टोली लेकर घर घर दस्तक देकर एक बार सेवा का अवसर मॉग रहे हैं । 

कांटे का चल रहा है मुकाबला

जारी नगरीय चुनाव में किस वार्ड से कौन आगे चल रहा है यह कोई नहीं जानता है, परन्तु कयासों का दौर जारी है, ज्यादातर लोग अपने आपको चुनावी गणितज्ञ बताने से पीछे नहीं समझ रहा है, किसी का कहना है कि 6 और 12 नंबर वार्ड से शैलेश शिवहरे आगे चल रहे है तो किसी का कहना है इतना आसान नहीं होगा, मुकाबला कांटे का हैं, इसी तरह कोई समाजिक समीकरण को लेकर जीत हार की बात कर रहे है तो कोई कांग्रेस को अब भाजपा के मुकाबले टक्कर में आने की बात कह रहे है। दिन भर गली मुहल्लों पान ठेले पर जीत हार की बात आम हो चली है। हैरानी की बात तो यह है कि कई लोग यहां तक यह बता रहे है कि जीतने के बाद अध्यक्ष के लिए कौन किस को वोट करेगा। 


अन्य पोस्ट