कोरिया

ठिठुरती ठंड में आप कार्यकर्ता-ग्रामीण कर रहे बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 दिसंबर। कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र की नदियों से अवैध रेत खुदाई एवं परिवहन को रोकने 5 दिसंबर से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया, जो आज भी जारी है। टेंट लगाकर आम आदमी पार्टी क्षेत्र से अवैध रूप से रेत खुदाई रोकने के लिए क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हंै।
दिन के साथ रात के ठिठुरती ठंड में भी आम आदमी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्रमिक धरना प्रदर्शन में बैठकर विरोध जता रहे हैं, वहीं धरना स्थल पर क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल होकर अपना समर्थन दे रही हैं।
बताया जा रहा है कि कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में करीब तीन साल से क्षेत्र की नदियों से नियम विरूद्ध तरीके से रेत का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। नदियों से रेत का उत्खनन मशीनों की सहायता से किया जा रहा है तथा नियम विरूद्ध रेत उत्खनन को रोकने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन किया जा चुका है। जब भाजपा की प्रदेश में सरकार थी, तब क्षेत्र के एक बड़े नेता की अगुवाई में अवैध रूप से रेत उत्खनन को रोकने को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है, तब प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेता के संरक्षण में अवैध उत्खनन की बात कही जा रही थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भी क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन का कार्य लगातार जारी है। अब वही बड़े जनप्रतिनिधि क्षेत्र में हो रही रेत उत्खनन को लेकर अपनी चुप्पी साध लिये हंै।