कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया), 5 दिसंबर। जिला पुलिस द्वारा ड्र्ग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे 'निजात' अभियान के तहत नए-नए कार्य किये जा रहे हैं। इस क्रम में आमजन भी जुड़कर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली स्थानीय कलाकार व गायिका जसमीत कौर जस्सी ने इस अभियान से प्रेरित होकर एक पेंटिग तैयार की जिसे उन्होंने पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह को भेंट की और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
जसमीत स्वयं अपने परिवार के साथ लगातार निजात अभियान के कार्यक्रमो में हिस्सा ले रही हैं। दिवाली के पर्व पर भी जसमीत ने निजात पर रंगोली बनाई थी।
जसमीत ने कहा कि ये पहली बार है जब एसपी के नेतृत्व में कोरिया पुलिस नशे, ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के अवैध कारोबार के खिलाफ एक अभियान के रूप में चला रही है। इससे कोरिया में काफी हद तक नशे का अवैध कारोबार बंद हुआ है। नशे के आदी लोगों को इस दलदल से बाहर निकालकर उन्हें मुख्य धारा से जोडने की पहल सराहनीय है।