कोरिया

सर्व आदिवासी समाज ने किया कलेक्टर का धन्यवाद
27-Oct-2021 5:41 PM
सर्व आदिवासी समाज ने किया कलेक्टर का धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 27 अक्टुबर। सर्व आदिवासी समाज कोरिया के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष ने कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर धन्यवाद ज्ञापन सौंप कर उनके द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में सर्व आदिवासी समाज कोरिया के पदाधिकारियों ने उल्लेख किया है कि सर्व आदिवासी समाज कोरिया आपके जन कल्याणकारी सोच एवं कार्य से अत्यंत प्रभावित है विशेष पिछडी जनजातियों के प्रति आपके संवेदनशील एवं सहृदय व्यवहार से समाज में एक नये आत्मविश्वास का संचार हुआ है।

सर्व आदिवसी समाज के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष ने कलेक्टर को आवदेन सौंपकर बताया कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने का सरलीकरण व्यवस्था  ग्राम सभा के माध्यम से जनजाति वर्ग के लिए विशेष व्यवस्था, वन अधिकार पत्र पात्र को उपलब्ध कराना, वर्ष 1990-91 में तिरंगा पट्टाधारी कृषकों को एक अभियान चलाकर किसान पुस्तिका वितरण करना, किसान क्रेडिट कार्ड को महत्व देत हुए विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाकर जरूरतमंद किसानो का कार्ड बनाना आदि कार्य शामिल हैं। इससे पहले केसीसी बनवाने समितियों बैंकां का बार बार चक्कर लगाना पड़ता था। अब  किसानों को सूदखोरों के चंगुल से छुटकारा मिलेगा और बिना व्याज अल्पकालीन ऋण केसीसी के माध्यम से लेकर अपनी खेती बाडी बिना आर्थिक परेशानी सुगमतापूर्वक लाभ अर्जित कर सकेंगे। गरीबों की आवश्यकताओं की जानकारी लेकर प्राथमिकता क्रम में उसे पूरा करने की दिशा में किये जा रहे आपका प्रयास गरीब व पिछडे तबके का प्रशासन के प्रति बडा विश्वास पैदा कर रहा है। इस तरह के सेवाभावी कार्यो को लेकर सर्व आदिवासी समाज कोरिया द्वारा कलेक्टर कोरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट