कोरिया

चिरमिरी में कोयले का सही ढंग से दोहन करने भाजपा का धरना
22-Oct-2021 3:55 PM
चिरमिरी में कोयले का सही ढंग से दोहन करने भाजपा का धरना

लिखित आश्वासन पर समाप्त

बैकुंठपुर (कोरिया), 22 अक्टूबर। भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा आज एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में कोयले के भंडार का सही ढंग से दोहन करने के लिए नवीन खदानों का सर्वे कार्य कराए जाने को लेकर एसईसीएल कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके उपरांत मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने धरना दे रहे भाजपा मंडल चिरमिरी को लिखित में आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक ने अपने पत्र में कहा है कि भाजपा चिरमिरी मण्डल के द्वारा 18 अक्टूबर 2021 को पत्र के माध्यम से मांग की गयी थी कि चिरमिरी में कोयले के भंडारों का सही ढंग से दोहन करने हेतु नवीन खदानों का सर्वे कार्य कराया जाए। इस तारतम्य में अंजन हील भूमिगत खदान में एक्सप्लोजन होने के कारण 24/5/2010 से खदान को सिल्ड ऑफ कर दिया गया है। 3 नं. सिम जो अंजन हील एवं बरतुंगा हील खदान में है उसमें 26.00 एमटी कोयला उपलब्ध है। जिसको सुरक्षा की दृष्टि से सिल्ड ऑफ किया गया है। इसके संचालन के लिए फिजिबीलिटी रिपोर्ट बनाने हेतु महाप्रबंधक (यो. / परि.), एसईसीएल बिलासपुर को पत्र कमांक एसईसीएल /जीएम/चिर/पी/पी/2021/1352 दिनांक 21/10/2021 को लिखा गया है। इसके साथ ही भंडारदेई भुकभुकी में स्थित भूमि के अधिग्रहण के लिए भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन 10/11/2017 को जारी किया गया है।

 मुआवजे की राशि वितरण हेतु मुख्यालय एसईसीएल विलासपुर से अनुमोदन ले लिया गया है। कुछ व्यक्तियों को मुआवजे की राशि वितरित कर दी गई है। एक व्यक्ति का भूमि संबंधित याचिका कोर्ट में लंबित है। शेष बचे मुआवजे कि राशि का वितरण प्रक्रियाधीन है भौतिक अधिग्रहण के इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर चिरमिरी खुली खदान की उम्र बढ़ जाएगी। साथ वेस्ट चिरमिरी कॉलरी, एनसीपीएच कॉलरी, कुरासिया कॉलरी चिरमिरी खुली खदान एवं कोरिया कॉलरी, नार्थ चिरमिरी व डोमनहील कॉलरी का सर्वे करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं इसमें लगभग दो माह का समय लगेगा। सर्वे पूर्ण होने के बाद मुख्यालय से इस विषय पर दिशा निर्देश लिया जाएगा तथा कोयले के भंडारो का दोहन हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी।

महाप्रबंधक के लिखित आश्वासन के बाद भाजपा चिरमिरी मंडल के द्वारा धरने को समाप्त किया गया है। साथ ही पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कोयला मंत्री से दिल्ली में जाकर मुलाकात करेगी। चिरमिरी क्षेत्र में कोयला खदानों में आ रही समस्याओ को दूर करने का काम किया जाएगा।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री जमुना पांडेय, डम्बरु बेहरा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, गौरी हथगेन, श्रीमती इंदु पनेरिया, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पार्षद बबलू डे, बीरबल शाह, तेजनारायण सिंह, पूर्व सभापति कीर्ति वासो,  सुनीता सिंह, रानी गुप्ता, चमेली पांडेय, रूपचंद, रामलखन सिंह, पूरन जायसवाल, अभिमन्यु, सभा शंकर गौड़,  रत्न साक्या, रामचरित द्विवेदी, बबलू शर्मा,  कमला गढ़देवा, शेर मोहम्मद, अनिता, अनीश यादव सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट