कोरिया

खडग़वां, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर को बनाए जिला, 1 लाख दिए से उतारूंगी आरती
28-Sep-2021 5:57 PM
खडग़वां, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर को बनाए जिला, 1 लाख दिए से उतारूंगी आरती

अशांत जिले को शांत करने जिपं अध्यक्ष ने दिए सीएम को सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  28 सितंबर।
कोरिया जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कोरिया जिले में 4 जिले और बनाए जाने की मांग की है। 
उन्होंने कहा कि जब से नया जिला मनेन्द्रगढ़ बना और फिर एमसीबी हो गया, उसके बाद से जिले भी मेंं आंदोलन जारी है। इससे जिला अशांत हो गया है और हर कहीं नाराजगी है। ऐसे में उनके सुझाव से बात बन सकती है। उन्होंने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री ऐसा करते हैं तो उन्हें वो लाखों दिए से आरती उतारेंगी।

कोरिया जिले के विभाजन के बाद जिले की जो स्थिति बन गई है, उस पर कटाक्ष करते हुए कोरिया जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके निर्णय पर सवाल खड़े किए हंै। उन्होंने लिखा है कि मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने पर वो मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हंै, मनेन्द्रगढ़ की मांग कई दिनों से बहुप्रतिक्षित थी। 

उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती थी कि जिला बनने के बाद से कोरिया का शांत वातावरण विहीन सा हो गया है। बैकुंठपुर में अलग धरना-प्रदर्शन चल रहा है, चिरमिरी के लोग अलग धरने पर हंै। चिरमिरी से सत्याग्रह यात्रा निकाली गई है, जो 300 किमी रायपुर तक जाएगी। आज जिले का एक कांग्रेसी दूसरे कांग्रेसी का दुश्मन की तरह हो गया है। सब आपस में जिला मुख्यालय बनाने की लड़ाई लड़ रहे हंै। सबको जिला मुख्यालय चाहिए, जबकि शहरों को जोडने वाली सडक़ें नहीं है, मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि इस लड़ाई का बीच का रास्ता निकाला जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि एमसीबी में ही 4 जिले बना दिए जाए, जिसमें खडग़वा, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर, जिससे ये समस्या का हल निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव के साथ ये मेरी मांग भी है, यदि आप मेरी मांग पूरी करते हंै तो जब आप कोरिया आएंगे तो आपकी आरती लाखों दिए से करूंगी।


अन्य पोस्ट