कोरिया

सागौन के पेड़ काटने के आरोप में 8 गिरफ्तार, लकडिय़ां- ट्रैक्टर जब्त
06-Sep-2021 8:23 PM
सागौन के पेड़ काटने के आरोप में 8 गिरफ्तार, लकडिय़ां- ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बैकुंठपुर, 6 सितंबर। कोरिया वन मंडल के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर में सागौन के पेड़ काटने के आरोप में 8 आरोपियों को वन विभाग ने धर दबोचा। आरोपियों से काफी मात्रा में सागौन के लठ्ठ और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है।

इस संबंध में बैकुंठपुर परिक्षेत्र के रेंजर अखिलेश मिश्रा का कहना है कि जंगल बचाने के लिए विभाग किसी भी तरह कोई समझौता नहीं करेगा। पेड़ों की बलि देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में 8 लोगों पर कार्रवाई की गई है। ट्रैक्टर को राजसात करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। मामले में विभाग जांच में जुटा है।

जानकारी के अनुसार रविवार को वन विभाग को सूचना मिली कि बैकुंठपुर क्षेत्र के जगदीशपुर में लगे सागौन प्लांटेशन के 8-10 वृक्षों को काटा गया है और उसमें से निकाली गई लकडिय़ों को ग्रामीणों के विरोध के बाद एक ही स्थान पर रख कर आरोपी फरार हो गए हैं। जिसके बाद बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने वनरक्षक छत्रपाल के नेतृत्व में टीम रवाना की। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी, आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ।

 4 घंटे खोजबीन के बाद मालूम पड़ा कि आरोपी ग्राम रनई के पास देखा गया है, उसके पास ट्रैक्टर नहीं है, टीम  रनई पहुंची और आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ कर ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया। इसके बाद टीम आरोपियों के सहयोगी की तलाश में जुट गई।

सोमवार को वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुख्य आरोपी के सहयोगी के रूप में सात और आरोपियों की शिनाख्त हुई और उन्हें वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। बड़े स्तर पर परिक्षेत्र बैकुंठपुर में हुई इस कार्रवाई से पेड़ काटने के काले कारोबार में लगे लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं वन विभाग मामले में ऐसे व्यापारियों की खोज कर रहा है जिन्हें आरोपी यह लकड़ी सप्लाई किया करते थे।

वन विभाग ने  सागौन पेड़ काटने के आरोप में बिहारी लाल विश्वकर्मा हथवर, हेम नारायण रजवाड़े जगदीशपुर, राजेश  जगदीशपुर, उमा शंकर जगदीशपुर, सुनील जगदीशपुर, कलम साय जगदीशपुर, रविन्द्र जगदीशपुर, राम कुमार जगदीशपुर के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42(1) और छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 16 के तहत कार्रवाई की है।

 सागौन की कटाई में अब तक 8 आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा, ट्रैक्टर को राजसात करने की है तैयारी, जंगल बचाने वन विभाग की बड़ी कार्यवाही।


अन्य पोस्ट