कोरिया

विधायक ने हितग्राहियों को बांटे जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार ऋण पुस्तिका
06-Sep-2021 8:12 PM
  विधायक ने हितग्राहियों को बांटे जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार ऋण पुस्तिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 6 सितंबर। जल-जंगल-जमीन सहित हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी में जाति एवं सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण के दौरान कही।

 सोमवार को विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में केल्हारी हाई स्कूल के सामने जाति एवं सामुदायिक/व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 4 संकुलों केल्हारी, चरवाही, पसौरी एवं डिहुली के 341 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 291 निवास प्रमाण पत्र एवं 176 आय प्रमाण पत्र वितरित किए गए, वहीं 150 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र के साथ ऋण पुस्तिका तथा 19 कृषक हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा वर्मी कंपोस्ट का वितरण किया गया।

विधायक गुलाब कमरो ने छात्र-छात्राओं और पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा पहली बार बिना तहसील के चक्कर लगाए महत्वपूर्ण दस्तावेज वितरित किया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रवेश हो, बैंकिंग कार्य हो, ऋण लेना हो, नौकरी की आवश्यकता हो या फिर अन्यान्य कार्य हो, हर जगह स्थाई जाति प्रमाण पत्र जरूरी है, अत: इसे सहेजकर रखने को कहा। वहीं विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों के वितरण के मामले में देश का अग्रणी राज्य है। सभी पात्र लोगों तक वन अधिकार पट्टों की पहुंच सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदिवासियों तक उनके सभी तरह के अधिकारों की पहुंच सुनिश्चित करने सरकार कृत संकल्पित है। वन अधिकार पत्र और ऋण पुस्तिका मिलने पर अपने खुशी का इजहार करते हुए सभी ने एक स्वर में शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर, तहसीलदार मनोज पैकरा, नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, बीईओ गिरीश कुरचानिया, एबीईओ इस्माइल खान, जनपद सदस्य मकसूद आलम, लक्ष्मी सिंह, अनिता सिंह, रामलाल, रजनी बाई, सरपंच लल्लू पाव, गोविंद सिंह, फूलकुंवर, उप सरपंच शकील अहमद, राजकुमार पुरी, कृष्णा राय, नगीना साहू, इमरान शेख सहित राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, कृषि एवं वन अमला मौजूद रहा।


अन्य पोस्ट