कोरिया

नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
मनेन्द्रगढ़, 5 सितम्बर। जिले के एकमात्र दृष्टिहीनों के लिए संचालित विद्यालय आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के चंद्रकांत चावड़ा द्वारा संस्थान के शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, शिक्षक रामनाथ रहड़वे, राकेश गुप्ता, गोपाल तिवारी, संतोष पांडेय, संगीत शिक्षक टकेश्वर यादव, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय, विद्यालय के कर्मचारी मालिक राम, योगेश कुमार, रणजीत सिंह, गीता, बबली आदि के साथ ही विद्यालय के कुछ छात्र भी उपस्थित रहे। विद्यालय समिति के सदस्य चंद्रकांत चावड़ा द्वारा सभी का सम्मान किया गया।
उन्होंने कहा कि आज संस्थान अपने कार्य के कारण निरंतर प्रगति कर रहा है। संस्था के दिव्यांग छात्रों को शिक्षकों द्वारा शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा में जोडऩा बड़ा ही विशेष कार्य है। संस्थान के छात्र नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यह सब यहां के शिक्षकों की मेहनत के कारण ही संभ हो सका है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत होते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी ऐसे ही शिक्षक थे जिन्हें पूरा देश अपना आदर्श मानता है। उन्हीं के बताए पदचिन्हों पर चलकर सभी शिक्षक देश की भावी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं। शिक्षक चाहे किसी भी विधा का हो वह सम्मानित है। आज शिक्षकों के बल पर हमारे दिव्यांग खिलाडिय़ों ने टोक्यो पैरालंपिक में देश के इतिहास में सबसे ज्यादा पदक प्राप्त किया है। यह सब उनके शिक्षकों के कारण ही संभव हुआ है। वह दिन दूर नहीं जब हम पूरी दुनिया में अपने शिक्षकों के कारण देश को सबसे आगे पाएंगे।
प्राचार्य संतोष चढ़ोकर ने कहा कि शिक्षकों में हम की भावना होनी चाहिए व बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गुप्ता ने किया।