कोरिया

अमर्यादित भाषा को सहन नहीं करेगा आदिवासी समाज - कमरो
मनेन्द्रगढ़, 5 सितम्बर। भाजपा के थूकने के बयान पर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर भाजपा की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी तिराहा में दोपहर 2 बजे कांग्रेस जनों के द्वारा भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भाजपा के नेता अपना होश खोकर विचलित हो गये है और अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार किसान मजदूर आदिवासी हितैषी सरकार है, जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। प्रदेश की भूपेश सरकार के कामकाज को देखते हुए भाजपा के लोग अपना होश खो बैठे हैं और अनर्गल अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार के द्वारा बेतहाशा महंगाई में वृद्धि की जा रही है, अगर भाजपा के लोगों के थूक में इतना ही दम है तो वे केंद्र सरकार पर थूके, जिससे महंगाई धराशाई हो जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की अमर्यादित भाषा को छत्तीसगढ़ प्रदेश का आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मर्यादा में रहकर किसी शब्द का उपयोग करें। अमर्यादित भाषा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।
पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री राम नरेश पटेल, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह करयाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम कोल उपस्थित रहे।