कोरिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का नहीं होगा कांग्रेस में विलय-अमित
05-Sep-2021 9:07 PM
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का नहीं होगा कांग्रेस में विलय-अमित

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 सितम्बर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पार्टी की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। सम्मेलन में कोरिया जिले के अलावा सरगुजा, कबीरधाम एवं मरवाही के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले अमित जोगी पार्टी के जिलाध्यक्ष पार्षद आदित्य राज डेविड के साथ स्कूटी में बैठकर मनेंद्रगढ़ शहर में निकली रैली में शामिल हुए। रैली का जगह-जगह आतिशी स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की। उन्होंने हाल ही में प्रदेश में थूकने को लेकर चल रहे बयान पर इसे अशोभनीय और असंसदीय भाषा का प्रयोग बताया और कहा कि राष्ट्रीय दलों के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। यह आपत्तिजनक है। 

सीएम को लेकर चल रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि विधायकों को आलीशान होटलों में रूकवाया गया। चार्टर प्लेन से लाया गया, इसमें छत्तीसगढ़ की बदनामी हुई है। यह छत्तीसगढ़ की जनता तय करे कौन सीएम होगा। दिल्ली से मुख्यमंत्री तय न हो। मरवाही में विधायकों के विधायक पुत्र की शोक सभा में आने पर अमित जोगी ने कहा कि एक तरफ शोक सभा चल रही थी तो दूसरी तरफ शक्ति प्रदर्शन चल रहा था। 

पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के कांग्रेस में विलय का सवाल ही नहीं उठता। उनके सोनिया गांधी से पारिवारिक संबंध थे, हैं और रहेंगे। उनकी माँ रेणु जोगी निजी कारणों से दिल्ली गई थी, इसे राजनीति से जोडऩा ठीक नहीं है।
 


अन्य पोस्ट