कोरिया

कलेक्टर जंगलों के बीच दुर्गम उबड़-खाबड़ रास्ते से बाइक चलाते हुए पहुंचे गांवों में, जानी समस्याएं
27-Aug-2021 6:10 PM
कलेक्टर जंगलों के बीच दुर्गम उबड़-खाबड़ रास्ते से बाइक चलाते हुए पहुंचे गांवों में, जानी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 27 अगस्त।
आज कलेक्टर श्याम धावड़े बाइक चलाकर घने जंगलों के बीच बेहद दुर्गम उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए दूरस्थ गांव गोइनी पहुंचें। उनके साथ अधिकारियों का अमला भी बाइक पर ही दौरे पर रहा। 
शुक्रवार को कोरिया जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े सोनहत विकासखंड के रामगढ़ पहुंचें।  यहां पहुंचकर उन्हें बताया गया कि आगे उनके चार पहिया वाहन नहीं जा सकते है, जिसके बाद ग्राम नटवाही में बाइक की व्यवस्था की गई, एक बाइक में कलेक्टर श्याम धावड़़े तो दूसरी बाइक में सीईओ जिला पंचायत कृणाल दुदावत। इसके अलावा एसडीएम, सीईओ, आरईएस सहित ग्राम पंचायत के सचिवों के साथ सभी बाइक से निकल पड़े। 

सबसे पहले गोपद नदी को पार कर धनपुर गांव पहुंचें, बेहद दुर्गम पहडिय़ों के बीच बाइक में चलना बहुत कठिन होता है, बारिश में जंगल के रास्ते पानी के बहाव में बह चुके होते है, धनपुर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से बात की, इसके बाद वहां से पूरा अमला आन्नदपुर पहुंचा, यहां कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, लगभग 1 घंटे यहा रूके, यहां के वाटर मैनेजमेंट को देखा, स्वास्थ्य को लेकर सुविधाएं बढाने के निर्देश दिए, इसके बाद कलेक्टर गोइनी पहुंचे।  यहां भी उन्होंने चौपाल लगाई, ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद उन्होंने मप्र और छत्तीसगढ़ की सीमा का निरीक्षण किया। वहां से शाम 6 बजे वापस लौटे, 9 बजे रात पूरा अमला रामगढ ़पहुंचा। बारिश के दिनों में पहली बार ऐसा दिखा गया है जबकि कोरिया जिले के कलेक्टर चार पहिया में न जाकर बाईक में दुर्गम रास्तों में ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचे हैं।

निजात अभियान की चर्चा 

कोरिया जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसके लिए वे कडक़ पुलिसिया कार्रवाई के साथ, समय निकाल कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे कोरिया जिले में जारी अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने कृत संकल्प हैै। उनका कहना है कि समाज को नशे से आजादी दिलानी है। इसके अलावा उनकी कार्यशैली के बाद जिले भर में संचालित बड़े बड़े जुआ फड़ भी बंद पडे है। इन दिनों हर कहीं निजात अभियान की चर्चा आम हो चली है।

कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंहयुवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए गांव-गांव और शहर में पहुंच जाते हैं। वो बकायदा लोगों से रूबरू होते हुए, उन्हें नशे के नुकसान और इससे दूर रहने के लिए जागरूक करते रहते हैं। युवाओं को निजात के नाम से शुरू किए उनके अभियान को लेकर छोटे छोटे आयोजन कर नशे से दूर रहने की शपथ दिला रहे है। उनकी ये मुहिम अब रंग भी लाने लगी है। अब युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक भी इनके साथ आने लगे हैं। हर दिन जारी पुलिसिया कार्यवाही से अवैध कारोबारी परेशान है, जिले मे पहली बार उन्होने 108 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर अपना रूख साफ कर दिया है कि उनके पास किसी तरह की पैरवी नहीं चलेगी। 
 


अन्य पोस्ट