कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 अगस्त। मंगलवार को वन कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक तहसील शाखा जनकपुर में आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में संघ के पदाधिकारियों के बीच कई विषयों पर चर्चा की गयी।
इस दौरान संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ब्लाक भरतपुर के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। जहां सर्व सम्मति से अंजनी प्रताप सिंह को वन कर्मचारी संघ तहसील भरतपुर का अध्यक्ष, सोनू सिह को उपाध्यक्ष तथा प्रदीप दुबे को सचिव सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया। आयोजित बैठक में वन कर्मचारी संघ कोरिया के श्री मरकाम, प्रांतीय पदाधिकारी शंखमुनी पाण्डेय, शैलेंद्र नाथ त्रिवेदी, जिला संरक्षक तीरथराज शुक्ला के अलावा अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।
इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संघ के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है, उसे ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे, साथ ही कर्मचारी हितों में लगातार काम करते रहेंगे।