कोरिया

एसडीएम का छापा, 340 बोरी खाद बरामद
09-Aug-2021 7:40 PM
 एसडीएम का छापा, 340 बोरी खाद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, (कोरिया), 9 अगस्त। कोरिया जिले के सोनहत में खाद की 340 बोरी एसडीएम ने छापेमारी कर बरामद की, जिसमें 100 यूरिया और 240 बोरी डीएपी खाद का पंचनामा बना कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं सोनहत के इस सहकारी समिति में खाद घोटाले का यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2019 में 734 खाद की बोरियां चोरी हुई थी।

इस संबंध में सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली और उस पर कार्रवाई की गई, 240 बोरी डीएपी और 100 बोरी यूरिया पाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी 600 बोरी हमने पकड़ी थी और उस समय वो इसका हिसाब नहीं दे पाया था, जिसके बाद अपने कब्जे में लेकर ऑनलाइन करवाकर हमने उसका वितरण करवाया था, हर बात मीडिया में नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है। यहां से हटाने की भी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत स्थित सहकारी समिति में रामगढ़ भेजे जानी वाली खाद वहां न भेजकर सोनहत में उतार ली गई। खाद को बेचने की तैयारी पूरी थी कि खाद के हेरफेर की जानकारी मीडिया में आई, मीडिया में आने के बाद हर किसी की नजर पूरे दिन सहकारी समिति पर लगी रही। जिसके कारण समिति में रखी खाद वहां से हट नहीं पाई।

 इधर, शाम होते होते सोनहत एसडीएम हरकत में आए और उन्होंने सहकारी समिति पर रविवार की शाम छापेमारी की। जिसमें 100 बोरी यूरिया और 240 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट