कोरिया

युवक से मारपीट, थाने से नहीं मिला न्याय, एसपी से लगाई गुहार
04-Aug-2021 8:10 PM
 युवक से मारपीट, थाने से नहीं मिला न्याय, एसपी से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, (कोरिया), 4 अगस्त। युवक से मारपीट की शिकायत पर पीडि़त युवक द्वारा थाने में शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक कोरिया को पत्र. लिखकर कार्रवाई की मांग की। घटना चरचा कॉलरी थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार चरचा कॉलरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 चेरहापारा निवासी पीडि़त संतोष कुमार  ने पुलिस अधीक्षक केा दिये अपने शिकायत में उल्लेख किया गया है घटना दिवस 30 जुलाई को वह अपने घर से बाईक में चरचा कॉलरी के विवेकानंद कॉलोनी में स्थित एटीएम में पैसे निकालने के लिए पहुंचा और एटीएम के पास पहुंच कर वह एटीएम की ओर जाने लगा, तब निशांत सिंह व नीरज तिवारी खड़े थे। इस दौरान निशांत के द्वारा मेरे शर्ट के पॉकिट में रखा 5 सौ रूपये हाथ डालकर निकाल लिया गया। इसका विरोध करने पर दोनों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी। इस दौरान दोनों आरोपियों के द्वारा मुझे जातिगत गाली भी दी गयी।

इस मामले में जब वह चरचा थाने में लिखित शिकायत लेकर गया तो उसकी लिखित शिकायत को नहीं ली गयी। बताया गया कि आपका मौखिक रूप से बताये अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, लेकिन एफआईआर की प्रति नहीं दी गयी। साथ ही कई दिन होने के बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को शिकायत पत्र देकर  आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट