कोण्डागांव

जन्मदिन पर शिवचरण ने की देहदान की घोषणा
05-Jul-2021 6:48 PM
जन्मदिन पर शिवचरण ने  की देहदान की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जुलाई।
शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिवचरण साहू अपने 42 वें जन्म दिवस पर मरणोपरांत अपने शरीर का उपयोग शैक्षणिक व अनुसंधान कार्य के लिए शासकीय स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति, चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर छत्तीसगढ़, एनाटॉमी विभाग मे देह दान से संबंधित घोषणा पत्र का दस्तावेजीकरण पूर्ण कर  जन्म दिवस को अपने जीवन का आत्मीय संतुष्टि अनुभूति बताया।  शिवचरण अपने प्रेरणा जिस प्रकार दधीचि ऋषि जी की अस्थि दैत्यों के नाश करने में मददगार साबित हुए, उसी तरह मेरा यह देह भी भावी चिकित्सा शिक्षा विद्यार्थियों के अध्ययन से चिकित्सा शैक्षणिक अनुसंधान व चिकित्सा उपचार के क्षेत्र को बेहतर बनाया जा सके और रोगरूपी दैत्य की सर्वनाश करने में सहायतार्थ हो सके। अब तक मैंने 33 बार निशुल्क रक्तदान किया है। समाज की सेवा जिंदगी के साथ  और जिंदगी के बाद भी कहा जाता था कि ’पशु मरे, सौ काज संवारे, मनुज मरे किसी काम न आवे’ पर अब विज्ञान के बढ़ते कदमों के साथ अपने कदम मिलाकर इस कहावत को भी बदलने का यह मेरा छोटा सा प्रयास है।
 


अन्य पोस्ट