कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सह प्रभारी बनाए जाने के बाद ओडिशा के एक मात्र कांग्रेसी सांसद व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का 3 जुलाई को पहली बार कोण्डागांव पहुंचे।
कोण्डागांव पहुंचने पर उनका जय स्तंभ चौक पर भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, लोकसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, बस्तर सांसद दीपक वैज, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका बाइक से रैली निकाल स्वागत किया। जिसके बाद बड़ेकनेरा मार्ग के पास स्थित इनडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां संगठन को मजबूत करने के लिए कई मुद्दे पर चर्चा की गई।