कोण्डागांव
साथी संस्था ने बांचे बच्चों को सुपोषण सामग्री किट
01-Jul-2021 11:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 1 जूलाई। जनपद कोण्डागांव अंतर्गत सुदूर बयानार में 30 जून को कोण्डागांव की साथी समाज सेवी संस्था की चाइल्ड लाइन की दल पहुंचकर 2 से 16 वर्ष तक के 35 बच्चों को 1 माह के लिए निशुल्क सुपोषण सामग्री किट वितरण किया। इस बारे में संस्था के डायरेक्टर भूपेश तिवारी ने बताया, पहुंचवीहीन क्षेत्रों के बच्चों में कुपोषण के खिलाफ सुपोषण के लिए फल्ली दाना, कच्चा चना, भुना चना, गुड़, फल्ली चिक्की, मूंगदाल, बिस्किट सेट वाले किट का वितरण किया गया है, ताकि अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासी बच्चे कुपोषण के विरुद्ध लड़ सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे