कोण्डागांव

नि:शुल्क पौधा वितरण
30-Jun-2021 11:06 PM
  नि:शुल्क पौधा वितरण

कोण्डागांव, 30 जून। छत्तीसगढ शासन की मंशा अनुरूप ‘पौधा तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के तहत् दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के द्वारा 25 जून से 31 जुलाई तक नि:शुल्क पौधा वितरण कार्य प्रांरभ किया गया है। पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत् वनमंडल द्वारा एक मोबाईल नंबर 7587014628 निर्धारित किया गया है, जिसमें आम जन द्वारा फोन कर अपने निजी भूमि में रोपण हेतु अपनी रूचि अनुरूप पौधों की मांग करते हुये पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन उपरांत आवेदक के पते पर पौधा तुंहर दुआर हेतु निर्धारित शासकीय वाहन के द्वारा आवेदक द्वारा मांग किये हुये पौधों को नि:शुल्क पहुंचाकर उपलब्ध कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट