कोण्डागांव

मॉक ड्रिल से जवानों को दिए गए बाढ़ आपदा में बचाव के टिप्स
30-Jun-2021 11:05 PM
मॉक ड्रिल से जवानों को दिए गए बाढ़ आपदा में बचाव के टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 जून। कोण्डागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बंधा तालाब में एसडीआरएफ  जगदलपुर, बाढ़ बचाव दल जिला कोण्डागांव में बाढ़ बचाव दल जिला नारायणपुर द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बंधा तालाब कोण्डागांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस दौरान बाढ़ बचाव दल के जवानों ने मोटर बोट चालन, आपदा के समय व्यक्तियों को पानी के भीतर खोजने व उन्हें सुरक्षा पूर्वक लाइफ बोर्ड तक लाने सही तरीका से लाइफ जैकेट पहनने, डूबते हुए व्यक्ति को तैराक दल द्वारा लाइव बॉय व राफ्ट द्वारा बचाया जाना, अंडरवाटर डाइविंग कर पानी के भीतर डूबे हुए व्यक्तियों का पता लगाना और सभी जवानों को तैरने मोटर बोट में चप्पू चलाने का अभ्यास इत्यादि ड्रिल किया गया। इसके साथ ही बचाव के द्वारा उपयोग होने वाले सभी प्रकार की उपकरणों मोटर बोट सर्चलाइट आस्कालाइट, अंडर वाटर कैमरा स्कूबा डाइविंग सूट, लाइफ बॉय लाइफ  जैकेट का डेमो किया गया। इसके पूर्व सभी जवानों को ब्रीफ  किया गया, जिसमें जवानों को बाढ़ आपदा में बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

    इस मॉकड्रिल में जिला सेनानी नारायणपुर मनोहर लाल चौहान, एस के मार्बल प्रभारी जिला सेनानी कोण्डागांव के साथ एसडीआरएफ के 12 जवान, जिला नारायणपुर के 15 जवान व जिला कोण्डागांव के 20 जवानों ने संयुक्त अभ्यास में भाग लिया।


अन्य पोस्ट