कोण्डागांव

स्वास्थ्य संयोजकों ने रात्रिकालीन टीकाकरण के विरोध में बीएमओ-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
30-Jun-2021 11:00 PM
स्वास्थ्य संयोजकों ने रात्रिकालीन टीकाकरण के विरोध में बीएमओ-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 जून। स्वास्थ्य सांयोजकों ने रात्रिकालीन कोरोना टीकाकरण के विरोध में बीएमओ और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 18 से 44 वर्ष के सभी हितग्राहियों को 100 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए सभी जिले के लगभग सभी गांवों में कोविड टीकाकरण सेंटर बनाया है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइन के अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य सांयोजकों ने आरोप लगाया कि कोण्डागांव जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक लगाकर घर घर जाकर टीकाकरण करने हेतु दबावपूर्वक कार्य कराया जा रहा है, जो कोविड गाइडलाइन के बिल्कुल खिलाफ  है। इस प्रकार वैक्सीन को घर-घर ले जाने व बार-बार खोलने वैक्सीन की गुणवत्ता भी क्षीण हो रही है।

आगे कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार दबाव पूर्वक रात्रि के समय टीकाकरण कराना बिल्कुल उचित नहीं है, जिसके विरोध में तथा रविवार को शासकीय अवकाश की मांग को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने बीएमओ कोण्डागांव डॉ. सूरज सिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा है।

ब्लॉक अध्यक्ष ओ. पी. नेताम ने बताया कि यदि रात्रिकालीन टीकाकरण को बंद नहीं किया जाता है, तो कोण्डागांव ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। जिससे आगे कोविड टीकाकरण बाधा आ सकती है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ओ .पी .नेताम, ब्लॉक सह सचिव भोजनाथ बघेल, मीडिया प्रभारी संत नाग, महामंत्री डिगेश साहू, तुलसी नेताम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट