कोण्डागांव

कोण्डागांव, 29 जून। आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा फरसगांव ब्लॉक के सिरपुर, जुंगानीकलार, भंडारशिवनी स्थित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचे। जहां उन्होंने सेंटर में व्यवस्थाओं का मुआयना किया व टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से बात की।
इस दौरान जुगानीकलार व भंडारशिवनी के केन्द्रों में ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किये गये गांव के टीकाकरण नोडल अधिकारी केन्द्रों में अनुपस्थित पाए गये। साथ ही टीकाकरण दल के सहयोग व लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु बनाये गये मोबिलाइजेशन टीम के शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी अनुपस्थित पाई गईं। जिस पर कलेक्टर ने इन सभी के विरूद्ध नोटिस जारी किया है। नोटिस के आधार पर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोष जनक न प्राप्त होने पर अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र में आये लोगों से चर्चा की। जिसमें लोगों ने टीके के प्रति उत्साह के साथ अपना भरोसा दिखाया, साथ ही कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में भी लोगों से जाना।
ज्ञात हो कि जिले में 22 जून से सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 151375 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 45 वर्ष से अधिक के कुल 104827 व्यक्तियों व 18 से 45 आयु वर्ग के 35120 व्यक्तियों के साथ 11428 फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं को भी टीका लगाया जा चुका है।