कोण्डागांव

पीसीसी अध्यक्ष के दो साल पूरे, कांग्रेसियों ने स्वच्छता अभियान चलाया
29-Jun-2021 8:36 PM
पीसीसी अध्यक्ष के दो साल पूरे, कांग्रेसियों ने स्वच्छता अभियान चलाया

कोण्डागांव, 29 जून। कोण्डागांव जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पीसीसी अध्यक्ष के सफ लतम दो वर्ष 29 जून को पूर्ण होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण जिला अस्पताल व परिसर की सफाई करते हुए नजर आए।

मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में सफलता पूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। गौठान व जिला अस्पताल कोण्डागांव में श्रमदान करते हुए नजर आये। कांग्रेस के पदाधिकारी व महिला कांग्रेस कमेटी ने निशुल्क पौधे बांटे। लगभग 1 हजार पौधे वितरण किया गया।  प्रवक्ता डॉ. शिल्पा देवांगन ने कहा कि कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस भवन कोण्डागांव में आजादी से लेकर आज तक जिनके पूर्वज कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से चल रहे हैं, उन वरिष्ठ सज्जनों को मोहन मरकाम के निर्देशानुसार शाल व श्रीफ ल देकर सम्मान किया गया।  इस अवसर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमूक लाल दीवान, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, भारत देवांगन, शिशिर श्रीवास्तव ,बुधराम नेताम, सुख बती मरकाम, तबस्सुम बानो व समस्त ब्लॉक पदाधिकारी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट