कोण्डागांव

कोण्डागांव, 28 जून। एफ 188 बटालियन के जवानों ने हादसे में घायल ग्रामीणों की जान बचाई। ग्रामीण की जान बचाने व उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए उन्होंने सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया।
26 जून को पिकअप का संतुलन बिगडऩे से पुष्पाल घाट कैम्पस के लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी अचानक पुष्पाल घाट की खाई में गिर गई। जिसमें ग्राम चित्रकुट के 5 से 6 ग्रामीण बैठे हुए थे। ग्रामीणों द्वारा एक्सीडेंट की सूचना कम्पनी को मिलने पर तुरन्त कम्पनी कमाण्डर भूपेन्द्र सिंह अन्य जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ज्ञानेश्वर यादव, सुक्कू राम पटेल व त्रिलोचन मौर्या गंभीर रूप घायल ग्रामीणों को कैम्प में ंलाने के उपरांत उनका प्राथमिक उपचार किया गया और तत्काल एम्बुलेंस मंगवाकर गंभीर रूप से घायल सुक्कूराम पटेल को अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मुत्यु हो गई। घायल व्यक्तियों से बातचीत में यह पता चला कि वे सभी ग्रामीण ग्राम चित्रकूट, जिला बस्तर के रहने वाले हैं और ग्राम कोरली में लकड़ी की नाव लेने आये थे।