कोण्डागांव

खेलते खेलते मासूम के हाथ लगी रेंदा मशीन, उंगली कटकर अलग
27-Jun-2021 9:26 PM
खेलते खेलते मासूम के हाथ लगी रेंदा  मशीन, उंगली कटकर अलग

कोण्डागांव, 27 जून। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत जोबा गांव के 5 वर्षीय मासूम की उंगली कटकर अलग हो गई है। उसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। यहां उपचार के लिए भर्ती राजेश बघेल के पिता सुमेश बघेल ने बताया उनके घर पर कारपेंटर का काम चल रहा है, जिसके चलते मिस्त्री दोपहर के समय मशीन रख कर खाना खा रहे थे। इसी दौरान राजेश ने खेलते-खेलते रेन्दा मशीन ऑन कर उसमें अपना हाथ डाल दिया। इस घटना में सुमेश की एक उंगली कटकर अलग हो गयी, वहीं दो उंगलियां जख्मी हुई है।


अन्य पोस्ट