कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 जून। जिले के पलारी में 26 जून को टीकाकरण अभियान के साथ साथ नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन कर ग्रामवासियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया।
प्राथमिक शाला धाकड़पारा की शिक्षिका मधु, सरपंच अम्बिका मरकाम, नोडल अधिकारी मेघनाथ मरकाम, प्रधान अध्यापक श्याम कुमारी उसेंडी ने नशामुक्ति पर अपने विचार रखे। कोविड काल मे नशे से दूर रहकर अपने व अपने परिवार की रक्षा करने टीकाकरण के लाभ व उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करने प्रोत्साहित किया। नि:शुल्क टीका लगवाने के लिए अपील की। सभी कर्मचारियों को घर-घर जाकर टीकाकरण करवाने, साथ ही मास्क का उपयोग करने, नशामुक्ति पर अपने विचार रखे। नशामुक्ति दिवस पर आयोजित वैक्सीनेशन अभियान में ग्राम सचिव मोहन नेताम, संकुल समन्वय बलाई दास, मेघनाथ मरकाम सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कर्मचारी ,शिक्षक सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।