कोण्डागांव

निशुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाई
25-Jun-2021 8:52 PM
   निशुल्क पौधा वितरण वाहन  को हरी झंडी दिखाई

कोण्डागांव, 25 जून। पीसीसी अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने वन विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वृक्षारोपण को प्रोत्साहन हेतु चलाई जा रही योजना ‘पौधा तुंहर दुवार’ के लिए पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर संजीवनी केंद्र से रवाना किया।

इस दौरान उनके द्वारा नगरवासियों को फ लदार पौधों का निशुल्क वितरण किया गया, जिसमें आम, काजू, आंवला, जामुन, अमरूद के 15 सौ से अधिक पौधे नि:शुल्क बांटे गए। ज्यादा संख्या में नागरिकों द्वारा पौधा मांगने पर वन विभाग द्वारा घर पहुंच सेवा की जाएगी। इस मौके पर विधायक ने वन सरंक्षण हेतु वन विभाग द्वारा तैयार किए गए हल्बी गीत का विमोचन किया। जिसे जिले के स्थानीय गायक सिद्धार्थ महाजन ने गाया है। ज्ञात हो कि ‘पौधा तुंहर दुवार’  योजना के तहत् रजिस्ट्रेशन कराने वाले नागरिकों को वन विभाग के द्वारा 1 हजार पौधे, ट्री गॉर्ड प्रदाय किये जाएंगे। ‘पौधा तुंहर दुवार‘ योजना के तहत् रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जून से 15 जून तक फोन कॉल के माध्यम से की गई थी। एक जुलाई से पौधों का रोपण प्रारम्भ कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट