कोण्डागांव
अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कई आयोजन
25-Jun-2021 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 25 जून। कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार नशा के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य नशापान करने के प्रवृत्ति की रोकथाम तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना है। इस अवसर पर रेडियो व दूरदर्शन के माध्यम से नशा मुक्ति कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा और जिले में संचालित समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, नशा पीडि़तों से संवाद कर नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी, साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित पत्रिकाओं का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न संदेश कार्यक्रमों के माध्यम से नशापान न करने संबंधित जन जागरूकता चलाई जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे