कोण्डागांव

188वी वाहिनी सीआरपीएफ प्रांगण में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन
25-Jun-2021 8:37 PM
188वी वाहिनी सीआरपीएफ  प्रांगण में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन

कोण्डागांव, 25 जून। 188वी वाहिनी सीआरपीएफ  मुख्यालय चिकलपुट्टी कैंप के प्रांगण में कमांडेंट सुनील कुमार 188वी वाहिनी द्वारा वृक्षारोपण कार्याक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम, कटहल, नीम, जामुन, आंवला, सीताफल आदि के पौधे रोपे गये।  इस मौके पर वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार ने सभी जवानों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया व कहा कि आज हम पौधे लगायेंगे तो वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी, शुद्ध वायु की प्राप्ति होगी और हमें फ ल की प्राप्ति भी होगी।  कार्याक्रम में अशोक निगुडे द्वितीय कमान अधिकारी, जसविन्दर सिह, उप कमाण्डेट कैलाशचन्द्र, उप कमाण्डेट श्याम कुमार मेडिकल आफिसर, निरीक्षक रूपेश कुम्भार व सभी अधिनस्थ अधिकारी व जवानों की मौजूदगी में 188वी वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय चिकलपुटटी, मुख्यालय के प्रांगण में पौधरोपण किया।


अन्य पोस्ट