कोण्डागांव

सागौन तस्करी, पिकअप समेत चालक पकड़ाया
24-Jun-2021 9:18 PM
सागौन तस्करी, पिकअप समेत चालक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 जून।
कल देर शाम दक्षिण वन मंडल कोण्डागांव की उडऩदस्ता दल ने सागौन तस्करी करते एक पिकअप वाहन को उसके चालक के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, जब्त सागौन गोला 0.662 घन मीटर का है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1.50 लाख रुपए है। 

 दक्षिण वन मंडल कोण्डागांव की उडऩदस्ता दल ने 23 जून की देर शाम सागौन गोला की अवैध तस्करी करते एक पिकअप वाहन और उसके चालक कोण्डागांव के लोहरापारा निवासी रमेश सोरी के विरुद्ध कार्रवाई की है। 

इस बारे में उडऩदस्ता के प्रभारी नुमेन्द्र कुमार साहू ने बताया, पिकअप क्रमांक सीजी 27 एल 0340 के वाहन से सागौन के दो गोले मर्दापाल की ओर से कोण्डागांव की ओर लाए जाने की सूचना उडऩदस्ता की दल को मिली थी। इस सूचना पर मर्दापाल कोण्डागांव मार्ग में बोरगांव के पास घेराबंदी कर वाहन समेत सागौन के गोले को जब्त किया गया। 

उडऩदस्ता दल ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें कार्रवाई करने से रोकते हुए सागौन गोला उनका होना बताया, लेकिन उडऩदस्ता दल ने बिना दबाव में आए, इस अवैध परिवहन के चलते पिकअप चालक और वाहन के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट