कोण्डागांव

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, कार्यशाला में किसानों ने भी रखे विचार
24-Jun-2021 9:07 PM
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, कार्यशाला में किसानों ने भी रखे विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 जून।
‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’’ कार्यक्रम के तहत् दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के द्वारा 23 जून को योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वन काष्ठागार कोण्डागांव के नीलाम कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुमुकलाल दीवान, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कोण्डागांव शिवलाल मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोण्डागांव, बुधराम नेताम, विधायक प्रतिनिधि, पारस गोस्वामी उपस्थित रहे।
 
वनमंडलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव उत्तम कुमार गुप्ता, के द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया तथा ग्रामीण व किसानों को भी योजना के संबंध में अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया गया। किसानों ने योजना के लाभ समझा तथा योजना में सम्मिलित होकर अपनी निजी कृषि भूमि तथा पंचायतों के अंतर्गत रिक्त पड़त नजूल भूमि में वृहद रूप से वृक्षारोपण करने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की।

 दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के माकड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलगांव व मुलमुला वन परिक्षेत्र के मालगांव के ग्रामीणों व वन प्रबंधन समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत अंतर्गत रिक्त राजस्व भूमि पर क्रमश: तीन-तीन एकड़ स्थल चयन कर उक्त योजना के तहत् वन प्रबंधन समिति के माध्यम से सिंचित फलदार वृक्षारोपण जिसमें ग्राफ्टेड आम काजू तथा नारियल के पौधों का रोपण कार्य प्रारंभ किया गया। 

दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोण्डागांव, माकड़ी, अमरावती, मुलमुला, नारंगी व मर्दापाल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के सरपंच, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य, कृषक, व वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट