कोण्डागांव

बाइकें भिड़ीं, 1 मौत, 3 जख्मी
22-May-2021 9:12 PM
 बाइकें भिड़ीं, 1 मौत,  3 जख्मी

कोण्डागांव, 22 मई। कोण्डागांव उमरकोट मार्ग पर कोण्डागांव नगर से कुछ दूर पलारी मोड़ में 21 मई की देर शाम दो बाइक के आपसी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  बताया जा रहा है कि कोण्डागांव की ओर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान मुलमुला निवासी 26 वर्षीय सोमेंद्र देवांगन के साथ उनकी पलारी मोड़ के पास टक्कर हो गई, इस टक्कर में शेखर पटेल की मौत हो गई है, बाकी सभी तीन घायल युवकों को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में गंभीर हालत में दाखिल किया गया है, जहां सोमेंद्र देवांगन की हालत गंभीर बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट