कोण्डागांव

जिपं अध्यक्ष ने किया शीतला मंदिर भवन का भूमिपूजन
17-Feb-2021 9:13 PM
 जिपं अध्यक्ष ने किया शीतला मंदिर भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 फरवरी। केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारावन्डी में 17 फरवरी को 5 लाख से बनने वाले शीतला मंदिर भवन का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष देवचंद का स्कूली बच्चों ने कतार बद्ध होकर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद ग्राम के मुखिया चालकी के साथ उक्त भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर देवचंद मातलाम ने कहा कि, प्रत्येक ग्राम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा देवगुडिय़ों को संवारने का कार्य किया जा रहा। इसी के तहत इस मौके पर वर्षों पुराने ग्राम के लोगों की मांग को लेकर आज भूमिपूजन किया गया है। इस बीच उन्होंने बताया कि, पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केशकाल सभा में आगमन में अनेक सौगत जिला कोण्डागांव को मिली हैं। जिससे विकास के नए सौगात गढऩे जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जनपद सद्स्य संतेर कोरचा, जनपद सदस्य सतीश नाग, जनपद सदस्य रतिराम मरकाम, सरपंच ओमप्रकाश मरकाम, सरपंच मिल नाथ कोर्राम, मयाराम नाग सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि गायता पुजारी, पंच सहित स्कूल के स्टाप व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट