कोण्डागांव
परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज ने निकाली शोभायात्रा
16-Feb-2021 9:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 16 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देवांगन समाज ने 16 फरवरी को परमेश्वरी जयंती मनाई। इस दौरान कोण्डागांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की अगुवाई बस्तर आदिवासी वेशभूषा धरे ग्रामीण कर रहे थे, जो वहीं समाज की महिलाएं नारियल-कलश लेकर चल रही थी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
कलश यात्रा विकास नगर, कोतवाली चौक, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक होते हुए महात्मा गांधी वार्ड स्थित देवांगन समाज भवन पहुंचकर सभा के रूप में एकदिवसीय रंगारंग कार्यक्रम पश्चात समापन हुई। इस दौरान लोगों ने मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना की और उनसे अपने व अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की। कार्यक्रम स्थल में पूजा के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


