कोण्डागांव

जिला अस्पताल में सफाई की मांग
13-Feb-2021 8:52 PM
  जिला अस्पताल में सफाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 फरवरी। शांति फाउंडेशन कोण्डागांव के सदस्य 12 फरवरी को कोण्डागांव चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से मिलने जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के शौचालयों में साफ-सफाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस बारे में शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम ने बताया कि, शांति फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण प्रति सप्ताह किया जाता है, जिसमें मरीजों को हो रही दिक्कतों का समाधान व साफ-सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, जिला अस्पताल के शौचालयों में साफ-सफाई नहीं रहती है, जिससे मरीज की स्थिति और खराब हो जाती हैं। इस सिलसिले में शांति फाउंडेशन के द्वारा ज्ञापन मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही गयी।

इसमें अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम, अतुल सिंह ठाकुर, राजू शर्मा, पंकज बागची, राहुल लिलहारे, पवन सिंह ठाकुर, विनय शुक्ला, मोहम्मद शकिल सिधिकी, शम्स शेख आदि उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।


अन्य पोस्ट