कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 फरवरी। कल दोपहर पीडीएस का राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें पिकअप मालिक के नवजात बेटे की मौत हो गई है। बच्चे का नामकरण भी नहीं हो पाया था वहीं इस घटना में 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिन्हें कोण्डागांव के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस से दाखिल किया गया हैं। फिलहाल सभी का उपचार कोण्डागांव में जारी है।
11 फरवरी को नेशनल हाईवे 30 पर बसे ग्राम पंचायत जोबा के धीरपाल बघेल का पूरा परिवार जोबा गांव के करंजीपानी से चिखलगुड़ा पीडीएस के दुकान चावल लेने के लिए गया था। चावल लेकर लौटने के दौरान मुंडीगुड़ा के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चालक सुखपाल बघेल (22), लचमणि बघेल (45), कमला बघेल (45), दसोदा बघेल (60), जुगबतीं बघेल (30), दयमती बघेल (35) और सुकली बघेल (60) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं धीरपाल बघेल के मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हैं।


