कोण्डागांव

कृषि कानूनों के विरोध में सीपीआई ने निकाली तिरंगा रैली
29-Jan-2021 8:43 PM
  कृषि कानूनों के विरोध में सीपीआई ने निकाली तिरंगा रैली

कोण्डागांव, 29 जनवरी। सीपीआई कोण्डागांव जिला परिषद के बैनर तले कार्यकर्ताओं व किसानों द्वारा जिला मुख्यालय कोण्डागांव से कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को तिरंगा रैली निकाली गई।

रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से किया गया और इस दौरान रैली में शामिल समस्त कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झण्डा के साथ-साथ सीपीआई का हंसिया-हथौड़ा व हंसिया-बाली निशान वाला लाल झण्डा पकड़े हुए नजर आए। यह रैली कोण्डागांव से निकलकर रा.रा.30 के किनारे बसे ग्राम मसोरा, जैतपुरी, लंजोडा, कुल्हाडगांव, बोरगांव, फरसगांव, रांधना, बडबत्तर, बडेराजपुर, कौंदकेरा, कोंगेरा, विश्रामपुरी, सलना, बांसकोट, गमरी होते हुए ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी एवं उसके अंतर्गत आने वाले अन्य कई गांवों में पहुंची। रैली जिन गांवों में पहुंची वहां चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को बिना विश्वास में लिए किसान विरोधी तीन कानूनों को पास कर देने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही गांवों के किसानों को कृषि कानूनों के संबंध में जागरुक किया।


अन्य पोस्ट