कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन ने वार्डवासियों के साथ की पुलिया बनाने की मांग
25-Jan-2021 3:23 PM
शांति फाउंडेशन ने वार्डवासियों के साथ की पुलिया बनाने की मांग

कोण्डागांव, 25 जनवरी। शांति फाउंडेशन ने 23 जनवरी को फोरेस्ट कॉलोनी वार्ड आलबेड़ा पारा मार्ग जो बरिस में बह गया था, उसे वार्डवासियों के साथ पुलिया बनाने की मांग शासन-प्रशासन से की। 
शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द सलाम ने बताया कि, पुलिया बनाने वार्डवासियों के द्वारा आवेदन दिए 5 महिने से अधिक समय हो गया, पर अभी तक प्रशासन ने कार्य पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई। जिला प्रशासन से निवेदन है कि, तत्काल कार्रवाई कर निर्माण कार्य चालू किया जाए।

मांग करने वालों में वार्डवासी व वार्ड पार्षद सुधामणी पोयाम, देवेन्द्र मोर्य, आशुतोष पाण्डेय, यतिन्र्द छोटू सलाम, .शकिल सिद्दीक, पवन सिंह ठाकुर, शंस शेख, गौरव ठाकुर, पंकज बाकची, राजेश नाग, सत्यम धु्रव मौजुद रहे।
 


अन्य पोस्ट