कोण्डागांव

भाजयुमो ने मनाया पराक्रम दिवस
25-Jan-2021 3:22 PM
भाजयुमो ने मनाया पराक्रम दिवस

कोण्डागांव, 25 जनवरी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पराक्रम दिवस के रूप में स्थानीय अटल सदन भाजपा कार्यालय में उन्हें याद कर मनाया।  इस अवसर पर मां भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्व. श्यामा चरण शुक्ल व नेताजी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

युवा मोर्चा जिला महामंत्री संतोष पात्र ने कहा कि नेताजी की बहादुरी और आदर्श हर भारतीय को प्रेरित करती है। नेताजी की वीरता सर्व विदित है, भारत में उनका योगदान अमिट है। देश की भावना को समझते हुए, नेताजी से जुड़ी फाइलें भी हमारी ही सरकार ने सार्वजनिक की और अब हर साल हम नेताजी की जयंती, यानी 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया करेंगे। 

इस दौरान मनोज जैन, बाल सिंह बघेल, दयाराम पटेल, लवली जैन, दिलावर कपाडिय़ा, बाबा खान, रौनक पटेल, संतोष, प्रदीप सिन्हा, गोविंदा, विक्की रवानी, आकाश दास, निखिल विश्वास व अन्य मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट