कोण्डागांव

सचिव व रोजगार सहायकों को अधिकारी-कर्मचारी फाउंडेशन का समर्थन
15-Jan-2021 9:20 PM
 सचिव व रोजगार सहायकों को अधिकारी-कर्मचारी फाउंडेशन का समर्थन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ रायपुर के प्रांतीय आह्वन पर ग्राम पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 21वां दिन चल रहा है। सचिव अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं, जिसका चौथा दिन है। हड़ताल से ग्राम पंचायत के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन ने हड़ताल स्थल पहुंच कर सचिव व रोजगार सहायकों को समर्थन दिया।

ग्राम पंचायत संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सैनपाल पटेल ने कहा कि, प्रदेश में वर्तमान सरकार ने चुनाव के पहले सचिव से वादा किया था कि, उनकी 2 वर्ष परीक्षा अवधि पूर्ण करने वाले समस्त सचिवों को शासकीयकरण किया जाएगा। लेकिन सरकार के 2 साल पूरे हो गए लेकिन वादा पूरी नहीं हुई, इस कारण संघ को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि, जब भी हमारा प्रतिनिधिमंडल सरकार को अपनी मांग के संबंध में गुहार लगाता है तब शासन द्वारा वित्तीय कमी की बात की जाती है जबकि शिक्षाकर्मी साथियों को शासकीयकरण किया गया, तब भी आर्थिक समस्या नहीं हुई। शासन चाहे जिसकी भी रही हो हर समय ग्राम पंचायत सचिव को छला है। हम सम्मान जनक वेतन शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं हमारा आंदोलन जब तक मांग पूरा नहीं होती जारी रहेगी। 15 जनवरी को शासकीय कर्मचारी संघ फाउंडेशन द्वारा धरना स्थल पर आकर हमारा समर्थन किया गया। इसमें यशवंत सिंह, बलराम निषाद, चमन लाल वर्मा, गजेंद्र शाम्य, एसके आतरे, नीलकंठ शार्दुल, अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सचिवसंघ, रोजगार सहायक सभी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट