कोण्डागांव

सीपीआई ने मनाया 95वां स्थापना दिवस
27-Dec-2020 11:03 PM
 सीपीआई ने मनाया 95वां स्थापना दिवस

कोण्डागांव, 27 दिसंबर। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की जिला शाखा कोण्डागांव से जुड़े तमाम कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 95वां स्थापना दिवस मनाया।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की जिला शाखा कोण्डागांव के अंतर्गत आने विभिन्न ग्रामों में जिला सचिव तिलक पाण्डे के दिशा निर्देश में  कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 95वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसी क्रम में कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकडी अंतर्गत आने वाले ग्राम कांटागांव में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्य परिषद् सदस्य शैलेष, बिरज नाग, दिनेश मरकाम, बिसम्बर मरकाम, लक्ष्मण महाविर, श्याम पोयाम, झगडूराम मरकाम आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट