कोण्डागांव

बफना में गहराया पेयजल संकट ग्रामीणों ने नए बोर व नलकूप की रखी मांग
21-Jan-2026 10:11 PM
बफना में गहराया पेयजल संकट ग्रामीणों ने नए बोर व नलकूप की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 जनवरी। जिला के ग्राम पंचायत बफना अंतर्गत कलेकसा पारा में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। जल समस्या के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कोण्डागांव के नाम आवेदन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि कलेकसा पारा में वर्तमान में केवल एक ही प्रमुख जलस्रोत उपलब्ध है, जिसका जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। इस जलस्रोत से अब पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही स्थिति और चिंताजनक होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर नीचे चले जाने के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने जनहित में नए बोर या नलकूप खनन कराए जाने की मांग की है, ताकि गांववासियों को स्वच्छ एवं नियमित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।


अन्य पोस्ट