कोण्डागांव
सीपीआई ने रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जनवरी। नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत नवीन तहसील मर्दापाल क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) जिला परिषद् कोण्डागांव द्वारा शनिवार को रैली निकालकर तहसीलदार मर्दापाल को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के नाम संबोधित था।
सीपीआई कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने मर्दापाल साप्ताहिक बाजार स्थित ग्राम पंचायत के समीप मैदान से तहसील कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। रैली के माध्यम से क्षेत्र में व्याप्त बुनियादी समस्याओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाला मर्दापाल तहसील क्षेत्र संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील होने के कारण अब तक विकास की मुख्यधारा से वंचित रहा है। दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कई गांवों में आज भी वनाधिकार पत्र, बिजली और पर्याप्त शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ापन बना हुआ है।
सीपीआई जिला परिषद् कोण्डागांव द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में प्रमुख मांगों में वर्ष 2008 से पात्र होने के बावजूद वनाधिकार प्रपत्र से वंचित हितग्राहियों को शीघ्र वनाधिकार पट्टे प्रदान करना, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित सभी गांवों के प्रत्येक पारा-मोहल्ले एवं घरों तक बिजली पहुंचाना, क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की शासकीय नियुक्तियों में प्राथमिकता देना शामिल है। इसके साथ ही क्षेत्र में उपलब्ध गौण एवं अन्य खनिज संपदा का उत्खनन स्थानीय सहकारी समितियों अथवा सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से कराने तथा चीटफंड कंपनियों में फंसी आम जनता की जमा राशि वापस दिलाने की मांग भी की गई। सीपीआई ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी चेतावनी दी कि पूर्व में भी जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा ठोस पहल नहीं की गई। यदि मांगों का समयबद्ध समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी को जनसमर्थन के साथ व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान सीपीआई छत्तीसगढ़ राज्य परिषद् के सह सचिव फुलसिंग कचलाम, सचिव मंडल सदस्य तिलक, जिला सचिव शैलेश, नारायणपुर जिला सचिव चैतराम कोमरा, सह सचिव दिनेश, जयप्रकाश सहित बिसम्बर, शिवशंकर, सुखलाल कोर्राम, बंटी विश्वकर्मा, सोमरु, लक्ष्मण, दुबेश, चंदर, मंगतू, गणेश, सुखराम समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


