कोण्डागांव

विधिक सेवा दिवस पर शांति फाउडेंशन का निरीक्षण
11-Nov-2025 10:06 PM
विधिक सेवा दिवस पर शांति फाउडेंशन का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 नवंबर। विधिक सेवा दिवस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा शांति फाउडेंशन का निरीक्षण एवं शिविर आयोजित किया गया।

गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा मानसिक रोगियों के उपचार और देखभाल की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए शांति फाउडेंशन जिला कोण्डागांव का दौरा किया। इस अवसर पर गायत्री साय ने मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं, उपचार प्रक्रियाओं और रोगियों के अधिकारों की स्थिति का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान सचिव ने संस्था के देखभाल कर्मियों से बातचीत की और मानसिक, स्वास्थ्य देखभाल के मानकों का पालन सुनिश्चित करने लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया साथ ही संस्था परिसर में साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए एवं विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजनाओं, और छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शांति फाउडेंशन में कुल 78 मानसकि रोगी पाए गए जिसमें से पुरूष 36, महिला 39 एवं बच्चें 3 उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान शांति फाउडेशन के संस्था प्रमुख प्रमिला नाग, पैरालीगल वालिंटियर/अधिकारी मित्र रंजन बैध एवं  रविन्द्र सिंह बघेल व संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट