कोण्डागांव

बस स्टैंड के आस-पास गंदगी और कूड़े के ढेर
10-Nov-2025 10:21 PM
बस स्टैंड के आस-पास गंदगी और कूड़े के ढेर

 नियमित सफाई की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 नवंबर। जिला मुख्यालय कोंडागांव के बस स्टैंड क्षेत्र में फैली गंदगी और कूड़े-कचरे के ढेर से नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बस स्टैंड के पीछे और आस-पास के इलाकों में लंबे समय से नियमित सफाई नहीं की जा रही है, जिससे यात्री और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड में गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा सफाई की व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से क्षेत्र की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण और कूड़ेदान की उचित व्यवस्था की मांग की है ताकि बस स्टैंड परिसर और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ एवं आकर्षक बन सके।


अन्य पोस्ट