कोण्डागांव

सोनाबाल के विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी व पश्चिम भारत विज्ञान मेला स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
10-Nov-2025 10:18 PM
सोनाबाल के विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी व पश्चिम भारत विज्ञान मेला स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 10 नवंबर। जगतु महारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 6 नवम्बर को जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के  विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।

व्याख्याता रुकमणी ठाकुर, मुरित राम खुसरो, तुलसी साहू एवं युवराज सिंह बैध के मार्गदर्शन में कक्षा 11 वीं की छात्रा  भाविषा नेताम ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सतत् कृषि के विषय मे अपना मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं की  छात्रा चंद्रिका बघेल ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में द्वितीय स्थान एवं कक्षा 12वीं के छात्र  खिरेन्द्र सेठिया व कुलेश्वर सोढ़ी ने प्रश्न  मंच प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिससे इन सभी छात्र -छात्राओं को 12 से 15 नवम्बर तक जशपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।

 इस उपलब्धि पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के प्राचार्य श्री यजेंन्द्र नाथ मांझी एवं समस्त स्टॉफ, संकुल केन्द्र सोनाबाल एवं ग्राम वासियो ने बहुत बहुत बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की  कामना की है।


अन्य पोस्ट