कोण्डागांव

कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी को लेकर मसौरा का किया दौरा
10-Nov-2025 10:18 PM
कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी को लेकर मसौरा का किया दौरा

किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 नवंबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने खरीफ विपणन वर्ष 2025 अंतर्गत धान खरीदी की तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत मसौरा में किसानों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया और पंजीयन में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायत भवन में किसानों से चर्चा की और मौके पर पंजीयन कार्य में आ रही समस्याओं को बारीकी से चेक कर निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही ऑनलाइन पंजीयन के चरणों में तकनीकी दिक्कतें आने पर शासन स्तर के टेक्निकल टीम से इसका निराकरण करवाने हेतु उन समस्याओं को सूची बनाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे, खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, डीएमओ  लोकेश देवांगन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट