कोण्डागांव

स्कूल समर कैंप में योग के साथ दी जा रही कई जानकारी
28-May-2024 10:19 PM
स्कूल समर कैंप में योग के साथ दी जा रही कई जानकारी

कोंडागांव,  28 मई। कोंडागांव जिले के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी  में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप 2024 का शुभारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप में प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रात:काल सूर्य नमस्कार, पी.टी.,डांस के साथ साथ आर्ट एवं क्राफ्ट,लेखन अभ्यास, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई कार्यशाला, चित्रकला, गणित, खेल साइंस, गणित संबंधी मॉडल बनाना,ई जादुई पिटारा, महापुरुषों के चित्र,फर्स्ट एड बॉक्स बनाना,कबाड़ से जुगाड, मिट्टी के खिलौने बनाना,रोड सुरक्षा ट्रैफिक रूल की जानकारी इत्यादि शालेय छात्र छात्राओं को दी जानी है।

प्रथम दिवस शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को प्रशिक्षक टी.एंकट राव के द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट,लेखन अभ्यास,पहाड़ा अभ्यास, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई हेतु कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी गई। दो जून तक चलने वाले इस सात दिवसीय स्कूल समर कैंप का आयोजन जिला प्रशासन कोंडागांव के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।


अन्य पोस्ट