कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 मई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिपेश अरोरा ने बिजली गुल समस्या का खंडन करते कहा कि प्रदेश व जि़ले में बिजली कटौती की समस्या नहीं है। जिले में बिजली 24 घंटे उपलब्ध हो रही है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में जनता के सुविधा के लिये कोई काम नहीं किया। आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए पाँच वर्ष तक तरसती रही ,कांग्रेस के नेता जनता के सुध तक नहीं लेते थे ।
जो कांग्रेसी भाजपा पर आरोप लगा रहे कि जिले में बिजली समस्या है, इसका जनक पांच वर्ष की काँग्रेस सरकार है। कांग्रेस सरकार पांच वर्षों में जिले में बिजली कनेक्शन तो खूब बाटी पर इसके लिये स्टेशनों व सबस्टेशनों का विस्तार नहीं किया। यदि कनेक्शन के साथ आपूर्ति की व्यस्था की जाती तो आज जनता को जिले में बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ता। कांग्रेस चाहती तो इन पाँच वर्षो मे सब स्टेशन व स्टेशनों स्थापित कर बिजली समस्या का समाधान कर जनता को राहत पहुँच सकती थी पर कांग्रेस को जनता के समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि केशकाल में 32 केवी का स्टेशन स्वीकृत था, सरकार में रहते जमीन तक उपलब्ध नहीं करा पाए इससे बडी विडंबना क्या हो सकती है। कांग्रेस सरकार ने इसे पांच वर्ष तक अधर में लटका कर रखा । कांग्रेस अपने दोष को दूसरे पर मडऩे माहीर है, जबकि शहर व ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली पूरे 24 घंटे रहती है किसानों व आम जनों को कोई परेशानी नहीं है ।
आगे कहा कि कांग्रेस ने पाँच वर्षो में जिले में बिजली पानी व मूलभूत सुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया। आम जनता पांच वर्ष तक कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त रही है ,जिसके कारण जनता ने कांग्रेस को नकार दिया हैं। जिले में बिजली के लिए जितने भी स्टेशन व सब स्टेशन बनाये गये वे सब भाजपा के शासन काल के है ं।
शहर में मसोरा से बिजली बाधित होने पर नारायणपुर से बिजली सप्लाई की व्यस्था की गई है और तो और शहर में बिजली सप्लाई अधिक सुदृढ़ करने के लिए शहर के लोहार पारा में सब स्टेशन भी बनाये जा रहा है। कांग्रेस के पास जिले में गिनाने के लिए कोई काम नहीं है सिर्फ आरोप लगा सकते हैं, जनता उनके आरोपो को समझ गई है ।
जिले में बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिये केशकाल के जामगाँव व कोंडागांव विधानसभा के रांधना में 32 केवी स्टेशनों अति शीघ्र स्थापित की जाएगी । भाजपा सरकार के कार्यकाल को जनता देख चुकी इसीलिए भाजपा पर भरोसा किया है भाजपा सरकार जनता के विश्वास पर कार्य करने के लिए सदैव संकल्पित है । कांग्रेसियों को घडय़ाली आंसू बहाने की आदत बनी हुई है । कांग्रेसियों को बताने की जरूरत नहीं है कि भाजपा शासन में प्रदेश का कितना विकास हुआ है जनता भाजपा को परख चुकी, इसी कारण दुबारा विश्वास किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के हित में कार्य करने दृढ़ संकल्पित है,और हमेशा रहेगी।


